आयकर और बजट में हुए संशोधन पर की चर्चा –

धार । टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन यानी टीपीए जिला धार द्वारा सोमवार की शाम को यहां नेचर लैंड पर आयकर एवं जीएसटी पर सेमिनार आयोजित किया। इस अवसर पर बताया गया कि किस तरह सरकार ने नए बदलाव किए है। बजट से लेकर अन्य स्तर किए गए प्रावधानों को लेकर लोगों तक कैसे पहुंचे, इस पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश टेक्स लॉ बार के अध्यक्ष अश्विन लखोटिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देश के जाने-माने जीएसटी विशेषज्ञ सुनील जैन एवं आयकर विशेषज्ञ चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश मेहता थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाग्देवी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वंदे मातरम गान चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मुकाती द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथि परिचय सेमिनार संयोजक व वरिष्ठ कर सलाहकार सुरेश भंडारी ने दिया। स्वागत भाषण टीपीए के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने दिया। श्री लखोटिया ने ई-वे बिल एवं ई-इनवाइसिंग पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री मेहता ने आयकर और बजट में जो संशोधन हुए हैं, उसके बारे में जानकारी दी। मुख्य रूप से धारा 148 एवं फेसलेस असेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुनील जैन द्वारा जीएसटीख् बजट,कर निर्धारण एवं जीएसटी अधिनियम के बारे में जानकारी दी। और उनके बदलाव के साथ-साथ सर्कुलर और नोटिफिकेशन के बारे में आसानी से सभी को समझाया। कार्यक्रम के अंत में जन गणमन गान अभिषेक भंडारी द्वारा किया गया। आभार कपिल माहेश्वरी ने माना। इस अवसर पर संस्था के बाइलाज का प्रकाशन संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ कर सलाहकार प्रकाश अग्रवाल, कल्याण अग्रवाल, नरेंद्र जैन, प्रहलाद माहेश्वरी, ओम सोनी, गोपाल सोनी, महेशचंद्र माहेश्वरी, अजय गुप्ता, निकुंज जैन, ओम राठौड़, प्रदीप लाड़, जिनेश कोठारी, मनीष अग्रवाल, राकेश गुप्ता, अरुण सुंदेचा की उपस्थिति में हुआ। संचालन संस्था के सचिव सुनील रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मां वाग्देवी की प्रतिमा वरिष्ठजनों द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।