केंद्र सरकार में ट्रायबल विभाग के कमिश्नर असित गोपाल इन्दौर आए –

:: शैक्षणिक संस्थान और छात्रावासों का किया निरीक्षण ::
इन्दौर । जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आयुक्त असित गोपाल इन्दौर आए। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ इन्दौर में संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालयों का आज निरीक्षण किया।
गोपाल अपने इन्दौर भ्रमण के दौरान खण्डवा रोड में स्थित मोरोद ग्राम के एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं गुरुकुलम आवासीय विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखा। छात्राओं से चर्चा की। इस अवसर पर संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजेशचन्द्र पाण्डे व सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा भी उपस्थित थी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार असित गोपाल ने विद्यालय भवन, मेस, प्रयोगशाला, वाचनालय, कम्प्युटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं के प्रति प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आदिवासी बोली एवं आदिवासी संस्कृति के लोकगीत आदि का संरक्षण किया जाए। इस दिशा में शिक्षकों और छात्राओं की अहम भूमिका है। आयुक्त गोपाल ने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनकी शिक्षण व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चर्चा के दौरान बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।