मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को भारतीय रुपया स्थिर रहा पर कारोबार के अंत में यह 76.51 के भाव पर बंद हुआ जो एक पैसे की मामूली गिरावट को दिखाता है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ ही 76.48 के भाव पर खुला। शुरुआती कारोबार में इसने अपनी स्थिति अच्छी करते हुए 76.35 तक का स्तर हासिल किया पर दोपहर के बाद इसमें गिरावट आने लगी। कारोबार के दौरान रुपया 76.35 के ऊपरी स्तर और 76.51 के निचले स्तर पर बना रहा। इसी बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.43 फीसदी बढ़कर 103.37 पर पहुंच गया।