पदम विभूषण, तुलसी पीठाधीश्वर, चित्रकूट धाम के जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज राम कथा का अमृत वर्षा कर रहें..

भागलपुर | जिले के कहलगांव के हॉट रोड स्थित कृष्णा इंडस्ट्रीज परिसर में नौ दिवसीय भव्य राम कथा के आठवें दिन कल रविवार की रात जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने राम कथा में लक्ष्मण, भरत और श्री राम के बनवास का विस्तार से बताया।

आपको बताते चलें कि कहलगांव में नौ दिवसीय भव्य राम कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें हजारों- हजारों अनेक शहर और दूर-दराज के लोग रामकथा का श्रवण कर रहे हैं।

कार्यक्रम का आयोजन राघव परिवार द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट धाम के जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज अपने श्री मुख से राम कथा का अमृत वर्षा कर रहे हैं। इनके अलावा सुश्री हीरामणि एवं अन्य संत भी इस कार्यक्रम में है ।

आपको बताते चलें कि, रामकथा में रोज एक दिव्यांग को सम्मानित भी किया जाता है।

रामकथा के पंडाल भव्य एवं आकर्षक बनाया गया है।

ऋषियों की तपोभूमि कहलगांव में इन दिनों लोग यहां राम कथा की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। जैसे मानो कि पूरा कहलगांव ही राममय धून में मग्न है।

नित्य शाम 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक कहलगांव में संगीतमय राम कथा हो रहा है। आज राम कथा का अंतिम दिन है। कथा के बाद आरती की गयी। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने रामभद्राचार्य जी महाराज का पैर छूने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके अंगरक्षक ने उन्हें सुरक्षित ढंग से बाहर निकाला।