मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साकेत नगर जनकल्याण समिति के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधा लगाने के अपने संकल्प के साथ ही वृक्षारोपण में सामुदायिक सहभागिता को भी निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को स्मार्ट सिटी पार्क में मौलश्री और करंज के पौधे रोपित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ समाजसेवी स्व.श्री बृजेश लूणावत की स्मृति में उनके परिजन तथा मित्रों के साथ और साकेत विकास जन कल्याण समिति के रतन भट्टाचार्या, प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक वर्मा तथा अनिल वाणी के साथ भी पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. बृजेश लुणावत का स्मरण करते हुए कहा कि उनके सद्कार्य और स्मृतियां हम सबके मन मस्तिष्क में चिरंजीवी रहेंगी। पौधा रोपण के मौके पर उनकी पत्नी श्रीमती स्मिता लूणावत, पुत्री कुमारी मुस्कान लूणावत, भ्राता डॉ. शैलेश लूणावत, भतीजे डॉ. सार्थक लूणावत सहित मित्रगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर, स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ अंकित अस्थाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
साकेत विकास जन कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय त्यौहार मनाना, सांस्.तिक कार्यक्रमों को मनाना, पर्यावरण से सबंधित गतिविधियां संचालित करना, स्वच्छ भारत मिशन की अन्तर्गत आने वाली गतिविधियों की जानकारी देना और उनको अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करना। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी करती है।