तीन दिनी कार्टून कार्यशाला में बच्चों ने सीखा हाथी, शेर, घोड़ा, जिराफ बनाना

इन्दौर । स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के तत्वावधान में तीन दिनी कार्टून शाला का आयोजन अभिनव कला समाज के सभागार में हुआ। मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित कार्टून पाठशाला के सर वरिष्ठ कार्टूनिस्ट देवेन्द्र शर्मा थे। दीप प्रज्वलन के बाद कार्टून शाला का शुभारंभ हुआ।
जिज्ञासा से भरे बच्चों ने देवेंद्र सर से कार्टून की कई बारिकियों के बारे मे जानकारी ली। शाला में आज बच्चों ने हाथी, घोड़ा, बिल्ली, जिराफ, शेर, कुत्ते, राजा, रानी, नेता, खिलाड़ी के सरल रूप में कार्टून बनाना सीखे। बच्चों की इस कार्यशाला में अभिभावकों का भी क्रेज देखने को मिला। पहले गोला बनाया फिर अंडा सर्कल बनाकर उसमें फिर छोटे-छोटे गोले बनाकर जानवरों के साथ इंसानों के कार्टून बनाए।
मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते दो वर्षों से बच्चों के लिए कोई एक्टीविटी नहीं हो पा रही थी। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा इस बार मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्टून शाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को ड्राईंग की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। बच्चों की उपस्थिति देखकर लग रहा है कि कार्टून शाला को लेकर उनमें जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। कार्यशाला में मनोरंजन के कार्यक्रम भी रखें गए हैं। कार्टून कार्यशाला के अतिथि समाजसेवी अजय चौरड़िया, किशोर कोडवानी एवं गौरव चतुर्वेदी उपस्थित थे। बच्चों की अच्छी खासी उपस्थिति दर्ज हुई।