बार्टी के संन्यास लेने से टेनिस ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान

सिडनी । टेनिस स्टार ऐश बार्टी के अचानक खेल को अलविदा कहने से टेनिस ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने चैनल 9 के साथ पांच सालों में 60 अरब का करार किया था जिसके अभी काफी समय बाकी है। बार्टी के कारण ही 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन की रेटिंग अच्छी गई थी पर अब बार्टी के संन्यास के बाद टेनिस प्रबंधन को नया प्रसारण करार करना पड़ रहा है। इसी में प्रबंधन को करीब 10 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ओपन में इस बार विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी के जीतने से प्रसारण कंपनीयों खुश थी। इसी कारण डेनियल कॉलिन्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में बार्टी की अंतिम जीत के साथ ही चैनल 9 को शानदार रेटिंग मिली थी। यह मैच 1999 के बाद से ही सबसे अधिक देखा जाने वाला महिला फाइनल रहा।
इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि उसका अगला करार पांच वर्षों में प्रति वर्ष 10 करोड़ डॉलर तक जा सकता है पर अब बार्टी के संन्यास से उसे इसमें नुकसान हो रहा है