योगी आदित्यनाथ पहुंचे पीतांबरा पीठ, पूजा-अर्चना की दतिया में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने की अगवानी

भोपाल । देश भर में प्रख्यात प्रदेश के दतिया जिले की मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए रविवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण किया। दतिया पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ की गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने अगवानी की। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी पीतांबरा पीठ पहुंचे। जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना की तथा महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। पीठ के आचार्य चंद्रमोहन दीक्षित चंदागुरू ने पूजा अर्चना कराई। इस दौरान यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां से सीएम सीधे मां पीतांबरा पीठ मंदिर में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में मां पीतांबरा जयंती के आयोजन के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीतांबरा पीठ स्थित सभी मंदिरों के दर्शन कर मां धूमावति के दरबार में भी पहुंचकर दर्शन किए। योगी आदित्यनाथ पीठ में करीब 20 मिनट तक रहे। इसके बाद वह दतिया से रवाना हो गए। इस दौरान दतिया कलेक्टर संजय कुमार, सीईओ कमलेश भार्गव, एडीएम रूपेश उपाध्याय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के आने के पूर्व ही सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर का मुख्य द्वार दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके कारण दर्शनार्थियों को कुछ देर मंदिर के बाहर ही इंतजार करना पड़ा। हालांकि दर्शन करने के बाद वह रवाना भी हो गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दतिया पहुंचने की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया था। गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा के साथ ही जिले के कई वरिष्ठ भाजपा नेता उनकी आगवानी करने के लिए पहुंचे थे।