सनशाईंन म्यूज़िक द्वारा ब्रांड न्यू रोमांटिक साँग रब्बा मुझे ईश्क हो गया लाँच किया। संगीतकार विशाल शेखर की जोड़ी के शेखर रवजीयानी ने यह गीत गाया हैं रब्बा मुझे ईश्क हो गया के म्यूज़िक डायरेक्टर राजू सरदार हैं और गाने को कार्तिक व्यास ने लिखा हैं । एलजीएफ स्टूडीयोज के बैनर तले निर्मित इस के निर्माता रमेश व्यास हैं रोमांटिक गाने में विशाल पाण्डेय और रतवी पटेल की फ़्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी। निर्देशक राजीव रुईया के निर्देशन में इस गाने को इंदौर शहर के ख़ूबसूरत लोकेशंस पर फ़िल्माया गया हैं। मुंबई में आयोजित एक शानदार पार्टी में “रब्बा मुझे ईश्क हो गया” के लाँच के अवसर फ़िल्म और म्यूज़िक वर्ल्ड से कई स्टार्स उपस्थित रहे। सनशाईंन म्यूज़िक के प्रमुख रमेश व्यास ने म्यूज़िक लेबल के अपकमिंग साँग्स तू ही बता, धागे प्यार के, धाक धाक, राँझना, हे बेबी गानो के टीज़र भी रिलिज़ किया अपकामिंग साँग्स में अक्षत आनंद, पामेला जैन, अमित गुप्ता, विनती सिंह और श्री ड़ी और मुर्साल एल जैसे सिंगर के गाने रहेंगे ।