60वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा शुरू : तेजस ने किया उलटफेर

इन्दौर । सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 60वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में शुरु हुई। प्रियांशी पटेल, संदिली गोयल, अराध्या आर्य, याशिका जायसवाल ने बालिका और तेजस घ्यार, मन बड़जात्या, आशुतोष बिन्नानी, आरव गोयल और वंश जायसवाल ने अपने लीग मैच जीते। 15 वर्ष बालकों में तेजस घ्यार ने पहले क्रम के गौतम मूणत को 15-13, 13-15, 16-14 से हराकर उलटफेर किया। बालिकाओं में प्रियांशी पटेल, मोनिशा बड़जात्या से तीन गेमों में 15-7, 8-15, 15-4 से जीत सकी। अराध्या आर्य ने याशिका जायसवाल को 15-7, 15-12 से पराजित किया। 11 वर्ष बालकों में मन बड़जात्या ने तीर्थ गोयल को 15-2, 15-3 से हराया। 13 वर्ष आयु वर्ग में आरव गोयल ने समर्थ दुबे को 15-1, 15-5 से और याशिका जायसवाल ने देवांशी गर्दे को 15-12, 15-8 से पराजित किया। वंश जायसवाल ने आरोही गोयल को हराया।
सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक, प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि मुकाबले लीग आधार पर हो रहे हैं, स्पर्धा में योनेक्स फेदर शटलकाक का उपयोग किया जा रहा हैं। सरताज अकादमी द्वारा ग्रीष्मकालीन सत्र में आयोजित यह पहली बैडमिंटन स्पर्धा हैं, मुकाबले शाम 5.30 बजे से खेले जाएंगे।