इन्दौर । भारत के पहली बार विश्व थामस कप टीम बैडमिंटन स्पर्धा जीतने पर सरताज अकादमी में खुशी मनाई गई और भारतीय टीम को बधाई दी। भारत की पुरुष टीम ने तीन पूर्व विजेता मलेशिया, डेनमार्क और फाइनल में 14 बार की विजेता इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर चमत्कारी प्रदर्शन किया। भारत के लक्ष्य सेन इस साल आल इंग्लैंड उपविजेता रहे, किदांबी श्रीकांत विश्व उप विजेता हैं।
नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने सरताज अकादमी में बच्चों को भारत के खेल संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय बैडमिंटन टीम में मध्यप्रदेश-धार का प्रियांशु राजावत भी है जो इन्दौर में जन्मा है, वह सरताज अकादमी द्वारा आयोजित योनेक्स खुली सहित अन्य राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धाओं हिस्सा ले चुका हैं, प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत, अमेरिका विरुद्ध समूह लीग मैच खेला और जीता भी, सरताज अकादमी के सभी खिलाड़ी भारत की खिताबी सफलता से बहुत खुश हुए।
:: गौतम व संदिली दो-दो वर्गों के फायनल में ::
सरताज अकादमी में अभी 60वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा हो रही है। गौतम मूणत और संदिली गोयल दो-दो वर्गों के फाइनल में हैं। गौतम मूणत 15 वर्ष बालकों में तेजस घ्यार से और 17 वर्ष बालकों में आशुतोष बिन्नानी से खिताबी मुकाबला खेलेंगे। संदिली गोयल का सीनियर बालिका में प्रियांशी पटेल से और जूनियर बालिका में मोनिशा बड़जात्या से खिताबी मुकाबला है। 11 वर्ष बालकों में दिव्यांश सालुंके और मन बड़जात्या, 13 वर्ष बालकों में वैभव लाहोरिया और विवान जैन एवं 13वर्ष बालिका में माहेश्वरी सालुंके और याशिका जायसवाल खिताबी मुकाबले हैं।