वागले को हुआ हीट स्ट्रोक

 शो ‘वागले की दुनिया में राजेश ( गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच हाइड्रेट रहने और खुद का ख्याल रखने की अहमियत समझते है। उसने पूरे साई दर्शन सोसाइटी और अपने ऑफिस में बतौर गाइड एक पर्चा बांटा है। वैसे उसके अपने ही परिवार, सोसाइटी के लोगों और उसके ऑफिस के साथियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इन गाइडलाइन्स के महत्व के बारे में बताने के लिये उसने कुछ ज्यादा ही मेहनत की, और बदकिस्मती से वह खुद ही गर्म हवाओं का शिकार बन गया और हीट स्ट्रोक से पीड़ित हो गया।  सुमीत राघवन कहते हैं, “यह हमारे शो की खासियत है, हम आम मुद्दों को उठाते हैं और ऐसा कंटेंट तैयार करते हैं जोकि आम लोगों के काम का हो। अपनी प्रकृति मां को नजरअंदाज करके हमने अपने लिये ही मुसीबत खड़ी कर ली है, इसलिये इस गर्मी से बचने के लिये हमें खुद को बचाने के लिये पूरी कोशिश करनी चाहिये।