सिवनी । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सोमवार को सिवनी पहुंचे। कमल नाथ ने सिवनी में सिमरिया गांव में गोकशी के शक में पीट पीट कर मार दिए गए दो आदिवासियों के परिवार से मुलाकात की । इस दौरान कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। घटना के बारे में वीडियो में है सबकुछ है,गवाह हैं फिर भी सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। कमल नाथ ने कहा कि आदिवासियों के स्कूलों, हास्टल अस्पतालों की हालत खराब है। मुख्यमंत्री रोज सुबह उठ जाते हैं और सबसे पहले यह चैक करते हैं कि आज मैं क्या घोषणा करूंगा। आज मैं कौन सी कलाकारी करूंगा। कभी कहते हैं ठेला चलाऊंगा और कभी कुछ कहते हैं। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए चिंता की बात है। आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता की बात है।
गौरतलब है कि सिवनी के सिमरिया गांव में कुछ दिनों पहले दो आदिवासियों की गोकशी के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सिवनी में इसको लेकर आदिवासियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया था। राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम लगा दिया और बंद का आह्वान कर आरोपियों को फांसी दिए जाने के साथ उनके घरों को तुरंत ध्वस्त किए जाने की मांग करते रहे। कांग्रेस इस घटना को लेकर सत्तापक्ष पर आरोप लगाती रही है कि वह अपराधियों को बचा रही है।