83वीं राष्ट्रीय कैडेट एवं सब-जूनियर टेबल-टेनिस स्पर्धा

इन्दौर । टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 83वीं राष्ट्रीय कैडेट एवं सब-जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में अंकोलिका चक्रवर्ती (बंगाल), प्रिशा गोयल (दिल्ली) एवं अवनी त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश) ने खिताबी सफलता अर्जित की।
अभय प्रशाल में खेली जा रही राष्ट्रीय स्पर्धा के बालिका अंडर-11 आयु वर्ग में अंकोलिका चक्रवर्ती (बंगाल) ने के. तनिष्का (कर्नाटक) को 12-10, 11-5, 11-4 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफयनल में अंकोलिका ने अहोना रेय (बंगाल) को 3-1 से व तनिष्का ने रजनी साह (बंगाल) को 3-2 से पराजित किया। बालिका अंडर-13 आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में प्रिशा गोयल (दिल्ली) ने इक्षिका उमटे (महाराष्ट्र) को 12-10, 13-11, 11-6, 11-4 से हराकर खिताब जीता। सेमीफायनल में प्रिशा ने अविशा कर्मकार (बंगाल) को 4-3 से व इक्षिका उमटे ने प्रथा पंवार (गुजरात) को 4-1 पराजित किया। बालिका अंडर-15 आयु वर्ग के फायनल मुकाबले में अवनी त्रिपाठी (उ.प्र.) ने माजी सयानिका (दिल्ली) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 9-11, 11-8, 12-10, 11-9, 8-11, 11-8 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफायनल में अवनी त्रिपाठी ने अविशा कर्मकार (बंगाल) को 4-1 से, सयानिका ने अनन्या मुरलीधरन (टी.टी.टी.ए) को पराजित किया।
विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण राज्य जी.एस.टी आयुक्त लोकेश जाटव के मुख्य आतिथ्य व मप्र टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, एन.गणेशन, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड, प्रमोद सेानी नीलेश वेद विशेष रूप से उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के दौरान फेडरेशन की राष्ट्रीय जूनियर चनय समिति सदस्य बोना थॉमस जॉन, सतबीर सिंह, अनिकेत कोपरकर भी मौजुद थे।