इन्दौर । यंग इंडिया क्लब के तत्वावधान में जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण शनि मंदिर पर तीन दिवसीय शनि जयंती महोत्सव का शुभारंभ आज शाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कर्मचारी रामायण मंडल की ओर से सुंदरकांड पाठ के आयोजन के साथ हुआ। आज से ही क्लब द्वारा प्रकाशित शनि पीड़ा कष्ट निवारण पुस्तिका का निःशुल्क वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है। पहले दिन करीब 300 भक्तों को यह पुस्तिका भेंट की गई।
क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल एवं सतीश सेन तथा विनोद व्होरा ने बताया कि मंदिर पर शनि जयंती का यह 26वां आयोजन है। सुंदरकांड के संगीतमय पाठ के शुभारंभ के पूर्व क्लब की ओर से मोहित अग्रवाल, मनोज गोपाले, रमेश सेन आदि ने सभी भक्तों का स्वागत किया। रविवार 29 मई को सायं 6 बजे से शनिदेव का मनोहारी पुष्प बंगला सजाया जाएगा। शनि जयंती के मुख्य महापर्व पर 30 मई को सुबह 8 से 10 बजे तक पूजन-अर्चना, 12 से 4 बजे तक श्रृंगार एवं वट पूजा, दोपहर 4 से 6 बजे तक यज्ञ एवं हवन पूजा, सायं 6.30 बजे 56 भोग दर्शन तथा सायं 7.30 बजे महाआरती के बाद संतों-महंतों के प्रवचन एवं सम्मान समारोह के साथ समापन होगा। प्रसाद एवं पुस्तिका वितरण भी होगा। इस दौरान आम भक्तों को शनि पीड़ा कष्ट निवारण स्त्रोत, गणेश संकट नाशक स्त्रोत, हनुमान चालीसा, नवग्रह पीड़ा हरस्त्रोत, दुर्गा चालीसा, नीलकंठ स्त्रोत तथा राहु-केतु, कालसर्प दोष एवं पितृ दोष निवारण में उपयोगी पुस्तक का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज, दाड़कीवाले बाबा के नाम से प्रख्यात पीपलकोटा आश्रम के महंत दयारामदास महाराज, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज, अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, अरण्य धाम स्कीम 78 के महंत श्रीराम महाराज फलाहारी बाबा, कबीरपंथी मंदिर जिंसी हाट के महंत नानक साहेब, धरावराधाम के महंत शुकदेवदास महाराज, वीरेश्वर हनुमान मंदिर के महंत देवकीनंददास, हनुमान मंदिर राजेन्द्र नगर के महंत लक्ष्मणदास एवं हंसदास मंठ के पं. पवनदास शर्मा सहित अनेक संत-महंत सानिध्य प्रदान करेंगे।