सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, उच्च-स्तरीय जांच की मांग की

चंडीगढ़ । पंजाबी सिंगर और नेता सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मूसेवाला के माता-पिता ने बेटे की हत्या मामले में एक उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है। यह मुलाकात 10-15 मिनट तक चली। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार की मुलाकात का वीडियो साझा किया गया हैं। जिसके मुताबिक यह मुलाकात चंडीगढ़ में हुई। इस दौरान मूसेवाला के माता-पिता ने हत्या की उच्च-स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर कई भाजपा पदाधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पहले अमित शाह को पत्र लिखकर पंजाबी गायक की हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी।