इन्दौर। धार रोड स्थित राज राजेन्द्र जयंत सेन धाम में चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा शनिवार 4 जून को प्रातः त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति प.पू. नित्यसेन सूरीश्वर म.सा. के सानिध्य में मुंबई के गगलदास लल्लुभाई दोशी परिवार द्वारा की जाएगी।
गत 1 जून से यहां चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को चैत्याभिषेक एवं अट्टारह अभिषेक का आयोजन किया गया। मुनिश्री निपुणरत्न विजय म.सा. ने अपने आशीर्वचन में अरिहंत के गुणों की व्याख्या करते हुए प्रतिष्ठा को अपने आत्मिक विकास का माध्यम बताया। आचार्यश्री की प्रेरणा से आमलांवाला परिवार द्वारा रतन सुगन श्रमणी विहार, बसंत भाई परिवार द्वारा प्रवचन मंडप, श्रीमती प्रेमलता नरेन्द्र व्होरा द्वारा पावापुरी जल मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर उत्सवलाल जैन, श्रीपाल सकलेचा, मुकेश पोसीत्रा, शशिकांत जैन, प्रभात जैन, दिनेश मेहता सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे। मोहनखेड़ा तीर्थ के श्री शांतिभाई दयप्प एवं परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई भी विशेष रूप से मौजूद थे, जिनका स्वागत श्रीसंघ एवं परिषद परिवार द्वारा किया गया। मंदिर की ध्वजा दोशी परिवार एवं गुरु मंदिर की ध्वजा श्रीमती सरोजबेन चंद्रसेन गोलेछा परिवार द्वारा चढ़ाई जाएगी। प्रतिदिन मनोहारी अंगरचना, दीप श्रृंगार, रंगोली एवं भाव पूर्ण भक्ति के आयोजन यहां उत्साहपूर्वक हो रहे हैं। शनिवार को प्रतिष्ठा के पश्चात धनराज चंपालाल परिवार द्वारा निर्मित किए जाने वाले मधुकर सेवा सदन एवं नवयुवक परिषद द्वारा निर्मित परिषद वाटिका का लोकार्पण भी होगा।
:: आज के कार्यक्रम ::
श्रीसंघ के अनिल सकलेचा ने बताया कि शनिवार 4 जून को सुबह 8.30 बजे परमात्मा गुरु बिम्ब, ध्वज दंड आदि की मंगल प्रतिष्ठा, लघु शांति स्नात्र महापूजन होगा। रविवार 5 जून को सुबह 8.30 बजे सत्तरभेदी पूजन के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन होगा।