:: जिला प्रशासन की ओर से डॉ. बेड़ेकर ने ग्रहण किया राष्ट्रीय पुरस्कार ::
इन्दौर । विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर आज नईदिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में इन्दौर को गौरवमयी उपलब्धि प्राप्त हुई। इस समारोह में देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इन्दौर को अपनी खानपान की शुद्धता और जागरूकता के लिये इट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार जिला प्रशासन की ओर से इन्दौर के अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने प्राप्त किया। यह पुरस्कार भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया गया।
नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इन्दौर के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी तथा 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा भी उपस्थित थे।
इन्दौर ने स्वच्छता, टीकाकरण सहित विकास के अन्य क्षेत्रों में देश में अपना नाम रोशन करने के बाद अब अपने खानपान की शुद्धता में भी देश में एक नई पहचान कायम की है। मालवा विशेषकर इन्दौर के भोजन, अल्पाहार, स्वल्पाहार आदि को विशेष रूप से पहचान मिली हुई है। यहाँ अनेक ऐसे स्थान हैं जहाँ भोजन की शुद्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाता है।