जबलपुर, । जबलपुर रेल मंडल में पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग करने तथा स्टेशन पर निकलने वाले वेस्ट पानी का ट्रीटमेंट करके पुन: उपयोग बनाने के लिए रेलवे द्वारा सभी प्रमुख स्टोशनों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाकर व्यायपक कार्य योजना बनाई गई है। इस संबंध में मंडल के जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाद सागर एवं मैहर में उक्ती प्लांट का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता ने किया।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य यांत्रिकी अभियंता आर.एस. सक्सेना, प्रमुख मुख्य अभियंता अनिल कुमार पांडे, मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता्, अमितोज बल्लभ सहित मुख्यालय एवं मंडल के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे।
मैहर में स्थापित प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी के इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से स्टेशन एवं कॉलोनी से उत्पन्न होने वाले वेस्ट वॉटर को रीसाइकिल करके पुन: उपयोगी बनाया जाएगा। मंडल के सागर में भी स्थापित किये गये उक्तप्लांट से प्रतिदिन ०३ लाख लीटर पानी का ट्रीटमेंट करके उसे उपयोगी बनाया जाएगा।
इसी तरह जबलपुर की लोको तलैया में स्थापित इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से भी प्रतिदिन ०६ लाख लीटर पानी को री साईकिल करके पुनः उपयोगी बनाया जायेगा. इस तरह मंडल के तीन स्टेशनों से प्रतिदिन १० लाख लीटर पानी को पुनः उपयोगी बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है इस कार्य से रेलवे को प्रतिवर्ष लगभग तीन करोड़ रूपये की बचत भी होगी. लोको तलैया के जल से वाशिग पिट में कोच धुलाई के साथ ही रेल सौरभ कालोनी एवं महाप्रबंधक कार्यालय के उद्यानों को सिंचाई भी की जाएगी.