नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार, समाज कल्याण विभाग के खाली पदों की भर्ती करने का कवायद शुरु कर दी है। इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग में खाली पदों पर अगले दो महीनों में भर्ती किया जाए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को जरूरत के अनुसार अतिरिक्त पदों पर टीचर, एएसओ और एमटीएस के लिए कर्मचारियों को संविदा पर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना और जय भीम मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की समीक्षा भी की और अधिकारियों को योजना के तहत जरूरतमंद लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने आज दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर विभाग में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी रिक्त पद्दों पर भर्ती किया जाए। इसके अलावा, अतिरिक्त पद टीचर, एएसओ और एमटीएस के लिए कर्मचारी संविदा पर रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहां कि अगले दो महीने में फाइनेंस और आईटी डिपार्टमेंट से फाइनल होने के बाद सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना और जय भीम मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना को और बेहतर तरीके लागू करने के लिए कहा, ताकि जरूरतमंद लाभार्थियों तक योजना का लाभ आसानी से पहुंच सके। इस दौरान ओल्डएज होम्स और हाफ-वे होम्स के रखरखाव, चिकत्सा, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, पेयजल और भोजन की गुणवत्ता को बेहतर करने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने कहा कि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरु की जाएगी, ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। इसके लिए हमने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कर इसकी कवायद शुरु करने का निर्देश दिया है। ओल्डएज होम्स में बुजुर्गों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए वहां संविदा कर्मी रखे जाएंगे। केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को अच्छी सुविधा देने लिए प्रतिबद्ध है।