गुजरात में हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर तथा हेल्थ इंडीकेटर्स निरंतर बेहतर हो रहे हैं : पीएम मोदी

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने कहा है कि गुजरात में हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर तथा हेल्थ इंडीकेटर्स निरंतर बेहतर हो रहे हैं। नीति आयोग के तीसरे सस्टेनेबल गोल्ड इंडेक्श के अनुसार ‘गुड हेल्थ एण्ड वेल बीइंग’ में गुजरात देश में प्रथम स्थान पर है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को नवसारी में निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित 500 बेड वाले निराली मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिल तथा ए. एम. नायक हेल्थकेयर कैम्पस का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने गणदेवी तहसील के खोरल में ‘नायक एजुकेशन एण्ड स्किलिंग सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस’ का डिजिटली शुभारंभ कराया। उन्होंने निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट (NMMT) द्वारा निर्मित 8 एकड़ में फैले ए. एम. नायक हेल्थकेयर कैम्पस तथा कैंसर अस्पताल का दौरा कर यहाँ उपलब्ध अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संसाधनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लार्सन एण्ड टुब्रो के समूह अध्यक्ष तथा एनएमएमटी के संस्थापक पद्मविभूषण ए. एम. नायक ने प्रधानमंत्री को हेल्थकेयर कैम्पस की भूमिका तथा कामकाज से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समाज के श्रेष्ठियों द्वारा अंतिम छोर के लोगों के लिए प्रज्ज्जलित सेवायज्ञ की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने होलिस्टिक अप्रोच के साथ आम आदमी; विशेषकर माताओं-बच्चों को उत्तम पोषण मुहैया कराने, स्वस्थ जीवनशैली तथा प्रिवेंटिव हेल्थ के साथ सुदृढ़ हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर का लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से अनेकविद् स्वास्थ्य योजनाएँ क्रियान्वित की हैं। आयुष्मान भारत योजना को इसका उत्तम उदाहरण बतात हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के 40 लाख ज़रूरतमंद लोगों ने इस योजना के तहत लाभ प्राप्त किया है, जिससे उन्होंने 7000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की बचत की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में ‘मा अमृतम्-वात्सल्य’ योजना ने अनेक परिवारों को स्वास्थ्य गरिमा प्रदान की है। यह योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक बनाने के लिए प्रेरणास्रोत बनी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात ने पिछले 20 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में नए मुक़ाम हासिल किए हैं। इसके चलते आज गुजरात में गाँवों में स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों को मिलने लगी हैं। शहरों में भी 600 से अधिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय औषधालयों का लाभ नागरिक प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ देने में अग्रसर बने हैं। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, भावनगर, सूरत, वडोदरा में कैंसर के आधुनिक उपचार के साथ स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलने लगी हैं, जो ग़रीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को असह्य आर्थिक बोझ से बचाती हैं। मोदी ने गुजरात के सुदृढ़ स्वास्थ्य ढाँचे की सराहना करते हुए इस संदर्भ में कहा कि पिछले 20 वर्षों में मेडिकल व पैरामेडिकल के अध्ययन व प्रशिक्षण की सुविधाएँ बहुत बढ़ी हैं, जिसके फलस्वरूप गुजरात में आज 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज कार्यरत् हैं। प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि गुजरात में चिरंजीवी योजना के अंतर्गत जनभागीदारी सुनिश्चित कर इंस्टीट्यूशनल डीलीवरी को अधिक व्यापक बनाया गया है।
प्रधानमंत्री ने मत व्यक्त किया कि दानवीर भामाशा ए. एम. नायक स्थापित नायक चैरिटेबल ट्रस्ट का 500 बेड का निराली मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल दक्षिण गुजरात के नागरिकों के लिए वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में समय रहते उपचार देकर मानव जीवन बचा सकने वाले ‘गोल्डन अवर्स’ अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में हाईवे पर स्थित यह अस्पताल एक्सिडेंट के मामलों में घायलों को समय रहते उपचार देकर उन्हें मृत्यु के मुख से बचाने में निमित्त बनेगा। उन्होंने कहा कि केवल दो वर्ष की नन्ही आयु में कैंसर की बीमारी के कारण दुनिया से विदा लेने वाली दिवंगत निराली ने मृत्यु के बाद भी लाखों ज़रूरतमंद मरीज़ों तथा विद्यार्थियों के जीवन में प्रकाश फैलाया है। नायक परिवार ने जनसेवा की ज्योत प्रकट कर संतति ऋण, पितृ ऋण तथा समाज ऋण अदा किया है। शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर लक्ष्य केन्द्रित कर अपनी सम्पत्ति का ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ के मंत्र के साथ उपयोग करने वाले नायक परिवार की उदार भावना की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने अत्यंत अल्प जीवन जीकर लाखों परिवारों को नवजीवन देने का मार्ग दिखा कर जाने वाली दिवंगत निराली को पुण्यात्मा बताते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने नायक परिवार को शुभकामनाएँ दीं कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में यह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नया माइलस्टोन हासिल करेगा और नवसारी सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए हेल्थकेयर क्षेत्र में लाइफ़लाइन समान सिद्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अनिल नायक के सेवा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘जन सेवा ही प्रभु सेवा है’ की भारतीय संस्कृति की उमदा भावना को चरितार्थ किया है। वतन का ऋण चुकाने के लिए उन्होंने जो सेवा यज्ञ शुरू किया है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने प्रिय स्वजनों को खोया है, वह ही किसी और का दुःख समझ सकते हैं। कैंसर के कारण अपनी इकलौती दो साल की पोती के खोने के दुःख को करुणा में बदलकर जरूरतमंदों, वंचितों और पीड़ितों को सेवाएँ प्रदान करके नायक परिवार ने एक नेक मिशन का बीड़ा उठाया है। केवल एक ही वर्ष में स्वास्थ्य से संबंधित आधुनिक सुविधाएँ ग़रीब लोगों तक पहुँचाने की कोशिशों की मुख्यमंत्री ने सराहना की। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व तथा दिशादर्शन में गुजरात में स्वास्थ्य सेवाएँ नई ऊँचाईयां छू रही है। इससे पहले राज्य में पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं थे, इसलिए महिलाओं को घर पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ता था। बिजली की कमी ने स्वास्थ्य सहित जीवन जरूरी चीजों को बाधित कर दिया था, अब ऐसे मुश्किल दिन भूतकाल बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि निराली मल्टीस्पेशलिटी और कैंसर अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी सेवाएँ दक्षिण गुजरात के नवसारी, तापी, वलसाड, डांग, व्यारा सहित के ज़िलों और महाराष्ट्र के दो जिले धुले और नंदुरबार के लिए भी उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत ही कम किंमत पर प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के इस सेवायज्ञ से वास्तव में ग़रीबों की सेवा होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अमृत प्रदान करने वाला अस्पताल ‘निराली से निरामय’ की भावना को साकार करेगा।