नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में घटना की ‘स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच’ के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। दो वकील अबु सोहेल और चांद कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की है और सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी का आदेश देने की मांग की है।
याचिका में कहा गया है कि शर्मा के बयान ने देश में और विश्व भर में बड़ा असंतोष और हंगामा मचाया है। नूपुर शर्मा के बयान की वजह से हमारे महान राष्ट्र की छवि कलंकित हुई है।
दायर याचिका में शर्मा के खिलाफ संविधान के तहत समानता, समता, स्वतंत्रता और जीने के अधिकार के साथ-साथ अन्य मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाले बयानों के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।