मुंबई में कोराना के बढ़ते मामले अब डराने लगे, मिले 2293 नए मामले

मुंबई, । मुंबई में कोराना के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर रोज कोराना के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को मुंबई में कोविड के 2293 नए मामले सामने आए हैं. जिस वजह से मुंबई में कोविड की संक्रमण दर बढ़ गई है. मुंबई मनपा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2293 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गये हैं. इसमें 96 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं. इसमें 84 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए तो वहीं 11 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. मुंबई में कोराना के कारण 1 मरीज की मौत हो गई है तो वहीं मुंबई में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 19576 है. आपको बता दें कि मुंबई में मंगलवार को लगातार आठवें दिन एक हजार से ज्यादा मामले आए थे. जिसके बाद संक्रमण दर 15.65 फीसदी पहुंच गई थी. मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 576 हो गई है. मुंबई में 11 हजार 65 नमूनों की जांच की गई है. बहरहाल कुछ दिनों तक मुंबई में कोविड के मामले नियंत्रण में दिख रहे थे लेकिन अचानक इन केसों में आई बढ़ोतरी के कारण इसने लोगों की चिंता बढ़ा दिया है.