नगरीय निर्वाचन कार्यों में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगी मतदान की विशेष सुविधा

इन्दौर । इन्दौर जिले में नगरीय निकायो में निर्वाचन कार्यों में लगे कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतपत्र से मतदान की विशेष सुविधा मुहैया करायी जायेगी। मतदान का यह कार्य 27 जून से होल्कर साइंस कॉलेज स्थित यशवंत हॉल में प्रारंभ होगा, जो 29 जून तक चलेगा। मतदान के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी वार 14 दल बनाये गये है। इन दलों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को आज यहां प्रशिक्षण दिया गया।
एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा तथा राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान के लिये नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सभी कर्मी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ करें। मतदान के दौरान गोपनीयता, पारदर्शित, सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। जरा सी असावधानी मतदान की गोपनीयता और निर्वाचन की सुचिता पर विपरित असर करेगी। इस अवसर पर बताया गया कि निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान के लिये डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अंशुल खरे ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि 14 दल बनाये गये है। मतदान की प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ होगी। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मतदान प्रक्रिया का उपस्थित रहकर अवलोकन कर सकते है। बताया गया कि वार्डवार सुविधा केन्द्र रहेंगे, जिनमें मतदान की प्रक्रिया होगी। मतदान सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान मतदान दलों के सदस्य, सेक्टर अधिकारी, डॉक्टर्स, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी, कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी, सभी पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वाहन चालक, परिचालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर आदि मतदान कर सकेंगे। विभागवार नोडल अधिकारी भी बनाये जायेंगे, जिससे की वे निर्वाचन कर्तव्य में लगे कर्मियों की तस्दीक कर सकें। कर्मियों की सुविधा के लिये मतदाता सूचियां भी उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर आर.के. पाण्डे ने मतदान की प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया।