इन्दौर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसर पर आज डाक विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी योगाभ्यास किया गया। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग इन्दौर जीपीओ द्वारा एक विशेष आवरण भी जारी किया गया।
अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अमिताभ गोयल थे। अध्यक्षता पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर परिक्षेत्र बृजेश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में बृजेश कुमार ने योग को दैनिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया। साथ ही डाक विभाग द्वारा जारी स्पेशल कवर की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. अमिताभ गोयल द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन एक घंटा योग एवं व्यायाम करना आवश्यक बताया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया एवं स्वास्थ्य के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से ओम प्रकाश चौहान, जगदीश शर्मा, सहायक निदेशक, इन्दौर परिक्षेत्र, एस. के. दुबे प्रवर अधीक्षक इन्दौर नगर संभाग, नासिर अली शाह अधीक्षक इन्दौर रेल डाक सेवा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट उमेश नीमा, पुरुषोत्तम लोढ़ा, जयंत दोषी, सुरेश भागचंदानी एवं फिलाटेली ब्यूरो इंचार्ज श्रीमती नेहा श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा राठौड़ ने किया। आभार प्रदर्शन श्री श्रीनिवास जोशी प्रबंधक व्यवसाय विकास केंद्र इन्दौर जी.पी.ओ. ने किया। अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
योग भारत की एक प्राचीन परम्परा है, जो शरीर और मन में सामंजस्य करने के लिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को जोड़ती है। भारत की इस प्राचीन परम्परा का लाभ विश्व के कोने कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष योग दिवस का उद्देश्य इस विषय पर केंद्रित है कि कैसे योग ने कोविड-19 को ठीक करने में सहायता की और कैसे यह प्रत्येक व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को प्राप्त करने में सहायक है। 21 जून 2022 को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “मानवता के लिए योग विषय के साथ डाक विभाग, इन्दौर जीपीओ में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।