मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्‍स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,700 के पार
मुंबई । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का अनुसरण करते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स ने शुक्रवार को 644 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.15 अंक की बढ़त के साथ 52,909.87 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 192.6 अंक चढ़कर 15,749.25 पर आ गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल, हांगकांग और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.35 अंक चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ था।
कारोबार में शुरुआत से ही निवेशकों ने इंडसंड बैंक, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर और अल्ट्राट्रेक सीमेंट जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर दांव लगाया जिससे ये शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए। इनमें 2.7 फीसदी तक उछाल दिख रहा है। आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर्स में तेजी दिख रही है। सबसे ज्‍यादा उछाल बैंक, फाइनेंशियल, प्राइवेट बैंक और मीडिया के स्‍टॉक्‍स में दिख रहा है। इसके अलावा रियल्‍टी, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा सेक्‍टर में भी तेजी बनी हुई है। बाजार का पूरा सेंटिमेंट अभी पॉजिटिव दिख रहा है। डीसीएम श्रीराम के शेयरों ने दो फीसदी की बढ़त बनाई है। वहीं एशिया के ज्‍यादातर बाजार सुबह हरे निशान पर खुले और बढ़त बनाकर ट्रेडिंग कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर सुबह 0.54 फीसदी का उछाल दिख रहा जबकि जापान का निक्‍केई 0.65 फीसदी बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है। इसके अलावा हांगकांग के शेयर बाजार में 1.26 फीसदी तो ताइवान के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 1.03 फीसदी की बढ़त दिख रही है। दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी शेयर बाजार 1.91 फीसदी के उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा लेकिन चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.03 फीसदी की गिरावट दिख रही है।