सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए आए 50 आवेदन

रशीदिया स्कूल में केजी-1 व केजी-2 में सीट से आए अधिक आवेदन
भोपाल । प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए तीस जून की तारीख तय की गई थी। राजधानी के दो सीएम राइज विद्यालयों में प्रवेश के लिए 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रदेश में कुल 275 सीएम राइज स्कूल है, जिनमें बच्चों को प्रवेश देना है। राजधानी के दो स्कूलों में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। इसमें रशीदिया स्कूल में केजी-1 व केजी-2 में सीट से अधिक आवेदन आए हैं। अभिभावकों की भारी भीड़ इन स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए आ रही है। जहां सीट से अधिक आवेदन आएंगे उन स्कूलों में लाटरी पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं सीएम राइज स्कूलों में केजी-1 में चार वर्ष और केजी-2 में पांच वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश नहीं होंगे। इस सत्र में सीएम राइज स्कूलों की रंगाई-पुताई की जा रही है। साथ ही बेंच-डेस्क भी बच्चों के हिसाब से आने लगे हैं। इन स्कूलों में केजी-1(उदय) और केजी-2(अरूण) की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं को बच्चों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं देना है। प्रत्येक स्कूल को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है। बता दें, कि जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को सीएम राइज योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है।इन स्कूलों में बायो टायलेट, मेडिकल रूम, खेल ग्राउंड, कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम, भोजन कक्ष आदि बनाए जाएंगे। इसके अलावा इन स्कूलों में यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधाएं होगी। स्कूलों में स्मार्ट कक्षा लगेगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, एक-एक बच्चे की ट्रैकिंग एप के माध्यम से होगी। हर शिक्षक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। चार एजेंसियों को स्कूल भवन तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। स्कूलों को 16 लाख, 12 लाख और 10 लाख रुपये तक बजट भी दिया गया है। स्कूल खुलने पर अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की जाएगी। अभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों की स्थिति को देखते हुए निर्णय लें। एक कक्षा में 40 बच्चों से अधिक प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सुदामा नर-वरे/ 01 जुलाई 2022