इन्दौर । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने इस्कॉन मंदिर की 1 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा के लिए अपना विशेष संदेश जारी करते हुए सभी भक्तों को बधाई एवं शुभकामनाएं समर्पित की है। राष्ट्रपतिजी ने देशभर में निकलने वाली 180 जगन्नाथ रथयात्राओं को वसुधैव कुटुम्बकम की भावनाओं का प्रतीक बताते हुए जाति, धर्म और सामाजिक स्तर पर ऊपर उठकर देश को मजबूत बनाने का माध्यम निरुपित किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के 100 देशों में 1 से 9 जुलाई तक निकलने वाली इन यात्राओं से समाज में सेवा और धर्म के मार्ग को मजबूती मिलेगी। इस्कॉन इन्दौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास एवं रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि इन्दौर में भी शुक्रवार 1 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है।