इन्दौर । सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एमरल्ड हाईट्स स्कूल राऊ के बस ड्राइवर, कंडक्टर, एवम मैनेजमेंट स्टाफ के लिए सेफ सिटी एक सुरक्षित शहर जागरूकता अभियान के तहत आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला एमराल्ड हाईट्स स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनामिका सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुधोलिया की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
कार्यशाला में जिला समन्वयक ममता संस्था समर्थित यूनिसेफ भारती श्रीवास्तव ने महिला एवं बच्चों के साथ होने वाली हिंसा के प्रकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधों को रोकने में हम अपना योगदान किस तरह दें सकतें है। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर (सखी), एवं नोडल अधिकारी, सेफसिटी कार्यक्रम,महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. वंचना सिंह परिहार द्वारा महिला सुरक्षा एवं उनसे जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बस ड्राइवर और कंडक्टर को बताया गया कि उनका समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति क्या जिम्मेदारी है। छेड़छाड़ से जुड़े मामलों में शिकायत दर्ज कराने के बारे में भी जानकारी दी गई। पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कानूनी जानकारी, दंडात्मक कार्यवाही के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, ऊर्जा डेस्क, 112 गूगल एप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था के विद्यार्थियों एवं अध्यापक श्री सुरेश राजपूत द्वारा किया गया।