यश बैंक ने एफडी पर लागू ‎नियमों को और सख्त ‎किया

एफडी अब समय से पहले तोड़ी तो देना होगा अधिक जुर्माना
नई दिल्‍ली । निजी क्षेत्र के यस बैंक ने एफडी पर लागू नियमों को और सख्‍त बना दिया है। अब बैंक के ग्राहकों को एफडी की समय पूर्व निकासी पर ज्‍यादा जुर्माना देना होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, हर अवधि की एफडी के लिए प्री मेच्‍योर निकासी दरें भी अलग-अलग हैं। इस पर जुर्माने की राशि में बदलाव किया गया है और नया नियम 8 अगस्‍त, 2022 से लागू हो जाएगा। इसके तहत एफडी को लॉक इन पीरियड से पहले तुड़वाने पर निवेशकों को जुर्माने के रूप में ज्‍यादा रकम चुकानी पड़ेगी। जुर्माने की राशि एफडी की अवधि के हिसाब से तय की जाएगी। बैंक के अनुसार, 181 दिन से कम समय वाली एफडी पर अब समय से पहले निकासी करने पर दोगुना जुर्माना देना होगा। बैंक ने इस पर जुर्माने की राशि 0.25 फीसदी से बढ़ाकर 0.50 फीसदी कर दिया है। 182 दिन या उससे ज्‍यादा अवधि वाली एफडी को समय से पहले तुड़वाने अथवा निकासी करने पर अब 0.75 फीसदी जुर्माना देना होगा, जो पहले 0.50 फीसदी था। बैंक ने कहा है कि यह नियम वरिष्‍ठ नागरिकों पर लागू नहीं होंगे। एफडी पर पेनॉल्‍टी की व्‍यवस्‍था सभी तरह के ग्राहकों के लिए है। हालांकि, बैंक के कर्मचारियों को कुछ मामलों में रियायत दी गई है। इसके तहत 5 जुलाई, 2019 से 9 मई, 2021 के बीच एफडी कराने वाले कर्मचारियों को समय से पहले एफडी तुड़वाने अथवा निकासी करने पर नई व्‍यवस्‍था के अनुसार ही जुर्माना देना होगा। 10 मई 2021 के बाद एफडी कराने वालों को प्री मेच्‍योर निकासी पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा।
बैंक ने कहा है कि 5 जुलाई, 2019 से 15 मई, 2022 के बीच कराई गई एफडी पर वरिष्‍ठ नागरिकों को भी प्री मेच्‍योर निकासी करने पर नई व्‍यवस्‍था के अनुसार जुर्माना देना होगा। हालांकि, जिन वरिष्‍ठ नागरिकों ने 15 मई, 2022 के बाद एफडी कराई है, उन्‍हें समय से पहले निकासी करने पर जुर्माने की रा‎शि नहीं देनी होगी। प्री मेच्‍योर पेनॉल्‍टी एफडी से पूरी राशि अथवा आंशिक निकासी दोनों पर ही लागू होगा। यस बैंक ने 18 जून को अपने एफडी पर ब्‍याज दरों में भी इजाफा किया था। इसके तहत बैंक अब आम नागरिकों को विभिन्‍न समय अवधि वाली एफडी पर 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी तक ब्‍याज देता है, जबकि वरि‍ष्‍ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक ब्‍याज देता है। इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल तक समय वाली एफडी शामिल हैं। इसके अलावा 18 महीने से 10 साल के बीच मेच्‍योर होने वाली 2 करोड़ से कम की एफडी पर बैंक सामान्‍य नागरिक को 6.5 फीसदी और वरिष्‍ठ नागरिक को 7 से 7.25 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर करता है।