राजधानी में 18 केंद्रों पर आज होगी नीट की परीक्षा

चार हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, 31 शहरों में बनाए परीक्षा केंद्र
भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में आज दो बजे से होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट यानी नीट-यूजी का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में भाग लेने प्रदेश से बच्चे भोपाल पहुंच रहे हैं। यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी। प्रदेश में 31 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अशोकनगर, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, उज्जैन, रीवा में केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में एक लाख से अधिक आवेदन परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं राजधानी में 18 केंद्रों पर करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पूर्णतया पेन एंड पेपर मोड पर होगी।एनटीए द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार नीट यूजी परीक्षा मेन ओएमआर शीट और ओएमआर शीट की आफिस कापी दोनों ही परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक के पास जमा करानी होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, इसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचे, ताकि कोविड गाइडलाइन का पालन हो सके और परीक्षा केंद्र पर भीड़ नहीं हो। दोपहर 12 बजे से विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा। हालांकि, स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों। परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के लिए निर्धारित प्रोफार्मा तथा ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता। इसके अलावा परीक्षार्थी स्वयं के साथ 50 एमएल सैनेटाइजर तथा पीने के पानी की पारदर्शी बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।