शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू बाजार में भी बिकवाली हावी होने से गिरावट आई। सेंसेक्‍स में सुबह ही 269 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी जिससे यह 54,252 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 92 अंक नीचे आकर 16,187 पर खुला। दुनिया भर के बाजारों में आ रही गिरावट का आज निवेशकों पर विपरीत प्रभाव पड़ा और वे शुरुआत से ही निकासी पर लग गये। इस कारण सेंसेक्‍स सुबह 9.27 बजे 200 अंकों की गिरावट के साथ ही 54,360 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 अंक टूटकर 16,227 पर पहुंच गया।
निवेशकों ने आज सुबह से ही एचसीएल टेक्नोलॉजी, एशियन पेंटस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट , टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टेक एम, विप्रो, एलएंडटी और एचयूएल के शेयरों को बेचा। इससे ये स्‍टॉक्‍स सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी तक गिर गये। वहीं दूसरी ओर, ओएनजीसी, भारती एयरटेलl, सन फार्मा, टाटा स्टली, एमएंडएम, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट , पावरग्रिड और डॉ रेड्डी के शेयरों में लगातार निवेश जारी राह जिससे इन कंपनियों के शेयर ऊपर आ गये। इस दौरान कारोबार में गिरावट के बावजूद बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप में 0.14 फीसदी तेजी आई।
कारोबार के दौरान ऑटो, फार्मा और मेटल सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में तेजी रही और ये 0.6 फीसदी तक बढ़त पर रहे। वहीं मुनाफावसूली के कारण वित्तीय क्षेत्र , एफएमसीजी और आईटी क्षेत्र के शेयर गिरे हैं।
वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। चीन के शंघाई कंपोजिट 0.01 फीसदी गिरा है.
सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.80 फीसदी की गिरावट पर था जबकि जापान का निक्‍केई 0.67 फीसदी की बढ़त पर है। वहीं ताइवान का शेयर बाजार 0.41 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार 0.17 फीसदी गिरा है।