:: 20 संगठनों के 65 से अधिक व्यापारी शामिल हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की बैठक में ::
:: जीएसटी पर रखे अपने विचार व प्रस्ताव, विशेषज्ञों ने जीएसटी को लेकर जानकारी भी साझा की ::
इन्दौर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा जीएसटी बिल को पुन: री-राईट करने एवं 5 प्रतिशत जीएसटी कानून को हटाए जाने के लिए व्यापारी वर्ग की बैठक रिंग रोड़ मुसाखेड़ी चौराहा मेडिसटा हॉस्पीटल के कांफ्रेंस हाल में हुई। जिसमें सभी व्यापारियों ने व्यापार में जीएसटी से होने वाली कठिनाईयों व परेशानियों को विशेषज्ञों के समक्ष साझा किया। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी बिल को अधिकारियों को भी समझने में परेशानी हो रही है वो न तो खुद समझ पा रहे हैं और न ही हम व्यापारियों को समझा पा रहे हैं। जिससे व्यापार में लगने वाले टैक्स का नुकसान हम व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही 5 प्रतिशत जीएसटी जो लगाया गया है उसे जल्द से जल्द हटाने की भी मांग व्यापारियों ने की। इस बैठक में 20 संगठनों के 65 से अधिक व्यापारियों ने इसमें भाग लिया।
संयोजक कामेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेंद्र पटेल ने की एवं स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि जीएसटी बिल में कई खामियां हैं। सरकार को इसे पुन: री-राईट करना चाहिए ताकि इसको समझने व समझाने में व्यापारियों को आसानी हो। उन्होंने सरकार से मांग की कि 4 स्लैब जो कि 5, 12, 18 और 24 प्रतिशत जीएसटी हैं उसे दो स्लैब 12 और 18 प्रतिशत में किया जाए। जिससे व्यापारी वर्ग को फायदा होगा एवं सरकार को भी फायदा होगा। जीएसटी के स्वरूप को सरल भाषा में पुन: री-राईट किया जाए ताकि व्यापारियों की परेशानी का हल हो सके।
मध्यप्रदेश संगठन मंत्री गोविंददास आसाटी ने संगठन एवं कैट की जानकारी से सभी को अवगत कराया। कैट द्वारा आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता का सम्मान भी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। गुप्ता को शाल-श्रीफल भेंट कर सभी व्यापारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। बैठक में अनाज तिलहन व्यापारी संघ, न्यू सियागंज एसोसिएशन, मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एसएमसीजी, मावा विक्रेता संघ, आल इंडिया दाल-मील, इन्दौर ग्रैन मर्चेन्ट दलाल एसोसिएशन, मध्यप्रदेश बिल्डर एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन, भारत उद्योग व्यापार मंडल सहित 20 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व्यापार महासंघ दिपक भंडारी, नीता गोयल, विजय लाला, दीनेश सोमानी, सीएल मुकाती, गोविंद शर्मा, दीनेश कुलवाल, मुरली खण्डेलवाल, सुरेंद्र रूपाना, केसी असाटी, डॉ. लवेश अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश तिवारी ने किया एवं आभार कैलाश खण्डेलवाल ने माना।
:: नेशनल गवर्निंग काउंसिंलग बैठक 26 को ::
मध्यप्रदेश संगठन मंत्री गोविंददास आसाटी एवं कामेश अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी को लेकर नेशनल गवर्निंग काउंसिंलग की बैठक मंगलवार 26 जुलाई को शाम 6 बजे भोपाल की पलाश होटल में आयोजित की जाएगी। जिसमें जीएसटी के सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।