इंदौर/मंडलेश्वर (दीपक एम. पांडेय) – विंध्यांचल पहाड़ियों के बीच महू – मंडलेश्वर स्टेट हाइवे पर स्थित बादलों से घिरा होल्कर कालीन निमाड़ – मालवा का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला जाम गेट इन दिनों पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। बारिश का मौसम होने से यह पूरा क्षेत्र हरियाली से सरोबार हो उठा है। उसपर चार चांद लगाने बादल भी जमीन पर उतर आए है। प्रकृति का यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखाई पड़ता। प्रतिदिन हजारों की तादाद में प्रकृति के इस सौंदर्य को निहारने पर्यटक यहां खींचे चले आते है। छुट्टी के दिनों में तो मानो पर्यटकों का मेला सा लग जाता है। और यही कारण है की यह क्षेत्र घूमने के लिहाज़ से पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।