हरिद्वार में मेला स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कम्प

रेलवे स्टेशन पर देर रात अधिकारियों का लगा जमावड़ा
डॉग स्क्वाड, बीडीएस, फॉयर ब्रिगेड, एम्बुलेंस मौके पर बुलाई
ट्रेन में नहीं मिला बम, सूचना निकली झूठी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
यात्रियों को सबक सिखाने के लिए दी ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना
हरिद्वार, 25 जुलाई। मेला स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना पर हरिद्वार जीआरपी और आरपीएफ समेत आलाधिकारियों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर रविवार की देर रात को आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम, फॉयर बिग्रेड और एम्बुलेंस को रेलवे स्टेशन पर बुला लिया गया। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस फोर्स ने ट्रेन को खाली कराते हुए डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम ट्रेन में बम खोजने में जुट गयी। लेकिन बम न मिलने पर अधिकारियों समेत यात्रियों ने राहत की सांस ली। लेकिन जीआरपी पुलिस और जीआरपी एसओजी की संयुक्त टीम ने बम की झूठी सूचना देने वाले को रेलवे स्टेशन से ही दबोच लिया। जोकि मेला स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने वाली मेला स्पेशन ट्रेन में बम की सूचना मिली, जोकि ट्रेन इस वक्त इकबालपुर के पास है। मेला स्पेशल ट्रेन में महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व बम होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। जीआरपी पुलिस ने मामले से रेलवे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददनपाल और अपर पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती को अवगत कराया गया। जोकि कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गये। बम की सूचना पर आरपीएफ और रेलवेज एसओजी भी अलर्ट हो गयी। ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व ही डॉग स्क्वाड, बीडीएस टीम, फॉयर ब्रिगेड और एम्बुलेेंस को बुला लिया गया। मेला स्पेशल ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म नम्बर 9 पर पहुंची। पुलिस फोर्स ने ट्रेन को तत्काल खाली कराते हुए डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम ने ट्रेन को खंगलाना शुरू कर दिया। लेकिन ट्रेन में बम न मिलने पर अधिकारियों समेत यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवेज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददनपाल ने ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने वाले को पकड़ने के निर्देश दिये। जिसकी जिम्मेदारी जीआरपी प्रभारी अनुज सिंह और एसओजी जीआरपी अशेक कुमार सौंपी गयी। टीम ने ट्रेन में सवार यात्रियों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक युवक दिल्ली से ट्रेन में सवार हुआ था, जोकि नशे में था। जिसके पास पानी की बोतल में शराब मिल रखी थी और ट्रेन में पी रहा था। जिसको यात्रियों ने समझाने का प्रयास किया तो उसने यात्रियों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की और उनको सबक सिखाने की धमकी दी थी। पुलिस ने नशेड़ी की तलाश शुरू करते हुए उसको रेलवे स्टेशन से ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नाम रिंकू वर्मा पुत्र शेर सिंह वर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। बस की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचने वालों में रेलवेज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददनपाल, रेलवेज अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री अरुणा भारती, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ हरिद्वार बीके मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीएस चैहान आदि रहे।