गरीब मरीजों के लिए हेल्पनंबर जारी
जबलपुर । इंडियन मेडीकल एसोसिएशन हाल में डॉ.जितेंद्र जामदार के मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम में मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन की जबलपुर ब्रांच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मिति से अमरेंद्र पांडे को अध्यक्ष चुना गया। डॉ.अमित गौर उपाध्यक्ष, डॉ जतिन धीरावाणी को सचिव, डॉ.नचिकेत पांसे को संयुक्त सचिव और डॉ.जनमेजय जामदार को कोषाध्यक्ष को चुना गया। र्कायकारिणी सदस्य के रुप में डॉ.अतुल सुले, डॉ.जीएस अहलुवालिया, डॉ.स्पर्श नायक, तथा डॉ.यश श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया। इस उपलक्ष्य में नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे ने पत्रकारों से बताया कि गरीब असहाय मरीजों के लिए हेल्पलाईन नंबर ९१०९४३०७८९, ८३१९३७७२७५, ९९८१५०३९०२ जारी किए गए है। इन नंबरों पर गरीब मरीजों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ.जतिन धीरावाणी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा प्रतिदिन तीन महिनें में जरनल भी प्रकाशित की जाएगी। डॉ.जनमेजय जामदार एवं नचिकेत पांस ने बताया कि जो डॉक्टर नैतिकता व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए अपने हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज करेंगे ऐसे हॉस्पिटल को चयनित कर गोल्डन सील ऑफ ट्रस्ट से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ.जितेंद्र जामदार, डॉ.राजेश धीरावाणी, डॉ.डीके पांसे, डॉ.अलका अग्रवाल, डॉ.अभिजीत विश्नोई आदि मौजूद थे।