रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर लगा रही बड़ा दांव

-रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती है यह बाइक
नई दिल्ली । जल्द ही देश में रॉयल एनफील्ड एक और नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस नई बाइक का नाम हंटर 350 होगा। रॉयल एनफील्ड की यह सबसे सस्ती पेशकश होने जा रही है। नई बाइक लॉन्च से पहले हाल ही में स्पॉट किया गया है। हंटर 350 को अगस्त के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इसे लाइनअप में सबसे किफायती बाइक में से एक के रूप में रखा जाएगा और नई लॉन्च की गई टीवीएस रोनिन और जावा बाइक्स जैसी बाइक्स से इसका मुकाबला होगा।हंटर 350 के कई डिजाइन और फीचर्स क्लासिक रीबॉर्न और मीटियर 350 से मिलते जुलते होंगे। इसकी कलर स्कीम हाल ही में लॉन्च किए गए स्क्रैम 411 से प्रेरित हैं। इसमें आधुनिक पेंट योजनाओं के साथ एक रेट्रो डिजाइन है।
बाइक में टू टोन फिनिश फ्यूल टैंक और नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे। बाइक में सिंगल-पीस सीट देखने को मिलेगी, जो स्क्रैम 411 के समान दिखती है। वही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंगल पॉड यूनिट होगा। रॉयल एनफील्ड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को एक वास्तविक एक्सेसरी के रूप में भी पेश कर सकता है। स्विच गियर मीटीयर 350 और क्लासिंक से लिया गया है। हंटर 350 के सभी लाइटिंग एलिमेंट सर्कुलर यूनिट हैं। अन्य चीजें जो आप नोटिस कर सकते हैं, वे हैं एक छोटा एग्जॉस्ट, ब्लैक-आउट इंजन केसिंग, आगे और साथ ही पीछे डिस्क ब्रेक और अन्य के बीच में फोर्क गाइटर।
इससे पहले लीक हुए दस्तावेज से यह भी पता चलता है कि मोटरसाइकिल मेटेओर और क्लासिक दोनों की तुलना में ऊंचाई और लंबाई में थोड़ी छोटी होगी। छोटे डायमेंशन और हल्का वजन हंटर को राइडिंग के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल बना देगा। इसके अलावा, व्हीलबेस भी 1,370एमएम छोटा होगा। मेटेओर का व्हीलबेस 1,400एमएम है, जबकि क्लासिक का 1,390एमएम है। हंटर न केवल छोटा होगा, बल्कि इसका वजन 180 किग्रा होगा, जो अपनी समकक्ष मोटरसाइकिलों से थोड़ी हल्की होगी।