सेंसेक्स 75 अंक कमजोर और निफ्टी 16,450 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख, विदेशी फंडों की निकासी फिर शुरू होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 75 अंकों के नुकसान के साथ 55,193.49 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई के सूचकांक निफ्टी में भी 33.6 अंकों की गिरावट शुरुआती कारोबार में देखी गई और यह 16,450.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त में रहे। निवेशकों ने शुरुआत से ही यूपीएल, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, हीहरि मोटो कार्प, एचयूएल, डॉ रेडडी और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों मे बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से ये स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. दूसरी ओर एलएंडटी, मारुति, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एशियन पेंट, टीसीएस, अल्ट्राट्रेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में बंपर खरीदारी रही और ये शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए।
आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.14 फीसदी की गिरावट दिख रही है। आज के कारोबार में निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के स्टॉक ने सबसे ज्यादा नुकसान कराया जिसमें एक फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। निफ्टी आईटी अभी फ्लैट दिख रहा है, जबकि अन्य सभी सेक्टर में खुलने के बाद से ही गिरावट का सिलसिला जारी है। शापर्स स्टाप के शेयरों ने 10 फीसदी का उछाल दिखा जबकि सेनोफी इंडिया का स्टॉक 3 फीसदी टूट गया।