इन्दौर । प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन्दौर संभाग में सीएम राइज योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। वीसी में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सहित योजना से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वीसी में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने सीएम राइज योजना की अवधारणा और वांछित परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएम राइज योजना के माध्यम से ऐसे स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है जो न केवल शैक्षणिक आयाम स्थापित करेंगे बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केन्द्र भी बनेंगे। उन्होंने संभाग के सभी कलेक्टर से सीधा संवाद कर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनाई गई कार्यनीति के संबंध में विस्तार में चर्चा की। उन्होंने सीएम राइज स्कूल से संबंधित स्टाफ, बुक्स, लाइब्रेरी, शिक्षकों का प्रशिक्षण, ट्रांसपोर्ट एवं भूमि आवंटन आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि सीएम राइज योजना के तहत निर्मित किए जा रहे हैं भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए चिन्हित किये गये आर्किटेक्ट के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी सभी कलेक्टर से अपेक्षा है कि वे स्वयं या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सीएम राइज स्कूल का नियमित रूप से भ्रमण करें और यदि योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही हो तो उसका निराकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि वे इस विषय में कलेक्टर्स के साथ विस्तार से चर्चा कर वीसी में दिए गए निर्देशों एवं सुझावों का परिपालन सुनिश्चित करेंगे तथा संभागीय स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा भी करेंगे।