उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में बिजली हितग्राहियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी –

इन्दौर । केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय और मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार पश्चिम मध्यप्रदेश में भी 30 जुलाई तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 30 जुलाई को कम्पनी क्षेत्र के सेल्दा जिला खरगोन में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंस से संवाद करेंगे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि 25 से 30 जुलाई तक कम्पनी क्षेत्र में तीस स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। अब तक के आयोजनों में लगभग 3 हजार उपभोक्ताओं, हितग्राहियों और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही है। उन्होंने बताया कि 28 और 29 जुलाई को भी विभिन्न जिलों में कार्यक्रम होंगे। 30 जुलाई को सेल्दा जिला खरगोन में बड़ा आयोजन होगा। इसके अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल होंगे। कार्यक्रम में मौजूद बिजली उपभोक्ता, हितग्राही कड़वासिंह सोलंकी, दीपांशु पटेल से प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो कांफ्रेस से संवाद होगा।
:: इन्दौर जिले में 30 जुलाई को दो कार्यक्रम ::
इन्दौर जिले में 30 जुलाई को दो स्थानों पर उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम होगा। शहरी क्षेत्र का आयोजन जाल सभागार में सुबह 11 बजे सांसद शंकर लालवानी के आतिथ्य में होगा। ग्रामीण क्षेत्र का आयोजन सांवेर के जनपद सभागार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के आतिथ्य में होगा।