बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

सेंसेक्स 334 अंक बढ़कर 58,684 और निफ्टी 17,479 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारत्मक संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 334.22 अंक के उछाल के साथ 58,684.75 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 91.60 अंक की बढ़त के साथ 17,479.80 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पर हिंडाल्को, इंफो‎सिस, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा था। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ‎ब्रिटे‎निया, एसबीआई लाइफ इंश्यूरेंस, ओएनजीसी और ‎डिविज लैब्स के शेयरों में सबसे ज्यादा ‎गिरावट देखी जा रही थी। इंफो‎सिस के स्टॉक में सबसे ज्यादा 1.75 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा था। वहीं ‎विप्रो के शेयरों में 1.05 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही थी। इनके अलावा इंडसंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनजर्व, टेक महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था। सेंसेक्स पर एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में ही लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।