कार्यकर्ता नागरिकों के हर घर पहुंचायेंगे तिरंगा : सुमित पचौरी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय अटल भवन अग्रसेन चौक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आमजनों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है। इसके पूर्व 11 से 13 अगस्त को मंडल स्तर पर प्रभात फेरी निकालकर महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की जायेगी। भोपाल का प्रत्येक नागरिक हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपने घर तिरंगा लगाए और आमजन में देशभक्ति की भावनाएं जागृत हो। इसके लिए प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन अभियान चला रहा है। भारतीय जनता पार्टी जिला और मंडल स्तर पर सुविधा केन्द्र बनाए जा रहे हैं, ताकि आमजन को अपने घरों पर लगाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज आसानी से उपलब्ध हो। इसके लिए जिले के पदाधिकारी 29 मंडल अध्यक्ष उनके साथ 4-4 टोली बनाकर घर-घर तिरंगा पहुंचाएंगे।
बैठक में जिला महामंत्री रविंद्र यति, किशन सूर्यवंशी, जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, राहुल राजपूत, राजेंद्र गुप्ता, शंकर मकोरिया, राघवेंद्र द्विवेदी, शैलेंद्र शुक्ला, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जाचक, भाषित दीक्षित, राजकुमार विश्वकर्मा, रवि शर्मा, धीरज सोनी, श्रीमती वंदना परिहार, राजू अनेजा सहित सभी मंडल अध्यक्ष सहित सभी पार्षदगण मौजूद थे।