इन्दौर । गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिकित्सालय में चल रहे कायाकल्प अभियान के अगले चरण में दूसरी मंजिल पर 32 बिस्तरों वाले जनरल वार्ड का शुभारंभ समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, सचिव रामविलास राठी, न्यासी मंडल के प्रेमचंद गोयल एवं मनोहर बाहेती के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर गीता भवन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर, प्रशासनिक प्रबंधन डॉ. मीतेश आर. दुबे एवं मनोज त्रिपाठी भी उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन ने बताया कि कल्याणमल बद्रीप्रसाद गर्ग चेरेटिबल ट्रस्ट के सौजन्य से अस्पताल के जीर्णोद्धार का कार्य चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। इस पर करीब 7 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। सबसे पहले तीसरी मंजिल का काम पूरा हुआ, अब दूसरी मंजिल के जनरल वार्ड का भी काम पूरा हो गया है। अतिथियों ने इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जनरल वार्ड का शुभारंभ किया। इस वार्ड में समस्त आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। आम मरीजों के लिए इस वार्ड में किफायती दरों पर सभी सेवाएं मिलने लगेंगी।