“भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं 

इस स्वतंत्रता दिवस पर, ‘इंडिया शायरी प्रोजेक्ट’ देखें , जहां जावेद अख्तर, जाकिर खान, कौसर मुनीर और कुमार विश्वास शायरी से जुड़े किस्से बांटते हैं और  बताते हैं कि  भारत उनके लिए क्या मायने रखता है.

ज़ी स्पेशल प्रोजेक्ट्स की एक बहुत ही खास पेशकश ‘इंडिया शायरी प्रोजेक्ट’ इस स्वतंत्रता दिवस को एक समृद्ध काव्य संवाद को पेश करेगी  जहां जावेद अख्तर, जाकिर खान, कौसर मुनीर और कुमार विश्वास चर्चा करेंगे कि भारत क्यों  सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है बल्कि एक भावना है । जैसा कि कुमार विश्वास ने बातचीत के दौरान कहा, “हमारा अस्तित्व भारत के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है।”