शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में गलवान के शहीद सिपाही कुंदन ओझा की पत्नी नम्रता कुमारी ओझा और उनकी बेटी दीक्षा ओझा का स्वागत किया । इस मौके पर भावुक लेकिन गर्व से भरी नम्रता ओझा देश के प्रति अपने पति के सम्माननीय कर्त्तव्यों के बारे में बताया। शहीद कुंजन ओझा की वीरता की कहानियां सुनने और ये जानने के बाद कि वे अपनी बेटी से मिलने के लिए कितने उत्सुक थे, सुपरस्टार सिंगर 2 की पूरी टीम की आंखों से आंसू छलक पड़े। जज अल्का याग्निक ने तो मंच पर आकर नम्रता को गले लगा लिया और उनसे कहा, “हम सोच भी नहीं सकते कि नम्रता जी ने हमारे देश की सुरक्षा के लिए किस स्तर का बलिदान दिया है। होस्ट आदित्य नारायण ने कहा, “नम्रता जी मुझे यह देखकर बहुत खुशी महसूस हो रही है कि आप इतनी मजबूत हैं। आपने उम्मीद नहीं छोड़ी और आप अपनी सुंदर बेटी का अच्छी तरह ख्याल रख रही हैं। मेरी भी एक बेटी है, जो लगभग दीक्षा जितनी छोटी है। आपकी बेटी बड़ी स्वीट है और मैं उसे प्यार से एक छोटी-सी भेंट देना चाहता हूं और वो यह कि मैं दीक्षा की शिक्षा की जिम्मेदारी लेना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि उसका भविष्य उज्जवल हो और वो बहुत अच्छे से पढ़ाई करे और वो बने, जिसका वो सपना देखती है।