मुख्यमंत्री चौहान ने अतिवृ‍ष्टि से उत्पन्न स्थिति की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की

इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृ‍ष्टि से उत्पन्न स्थिति की आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस वीडियो कांफ्रेसिंग में इन्दौर संभाग के संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं आईजी राकेश गुप्ता कमिश्‍नर कार्यालय इन्दौर से तथा कलेक्टर मनीष सिंह और एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी कलेक्टर कार्यालय इन्दौर से शामिल हुये।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में अतिवृ‍ष्टि से उत्पन्न स्थिति की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जिलों में अतिवृ‍ष्टि से उत्पन्न स्थिति पर सतर्क होकर निगरानी रखी जाये। बांध, तालाब, नदियों आदि में जल भराव की स्थिति भी लगातार देखते रहें। सावधानी एवं सजगता रखी जाये। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत एवं बचाव के कार्य प्रारंभ किये जाये। किसी भी तरह की कसर नहीं रखें। जनता एवं पशुओं के जीवन की हर हाल में सुरक्षा की जाये। उन्होंने इन्दौर संभाग के कारम डेम में हुये आपदा प्रबंधन के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह आपदा प्रबंधन का आदर्श उदाहरण है। इसी तरह के आदर्श एवं वैज्ञानिक आपदा प्रबंधन के कार्य जरूरत पड़ने पर हर जगह किये जायें।