इन्दौर । वैश्य समाज अपने मानव सेवा कार्यों में जितना अग्रणी है उतना ही वह राष्ट्र के प्रति भी समर्पित है। राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत आज हर एक वैश्य बंधु ने हर घर तिरंगा अभियान में अपना सहयोग दिया है। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश ईकाई समय-समय पर मानव सेवा कार्यों के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में भी सहयोग करता है। समाज सेवा के साथ-साथ वैश्य बंधुओं ने धार्मिक कार्यक्रमों की जो अलख शहर में जगाई हैं वह वाकई काबिले तारीफ हैं।
उक्त विचार वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश एवं कैट द्वारा मूसाखेड़ी स्थित मेडिस्टा हॉस्पीटल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रांतीय महामंत्री रमेश गुप्ता ने व्यक्त किए। उन्होंने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश एवं कैट द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों से भी सभी वैश्य बंधुओं को अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस अवसर पर शाल-श्रीफल व मेमोटों भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों पर भी वैश्य बंधुओं ने चर्चा की। कैट के शहर अध्यक्ष कामेश अग्रवाल ने वैश्य व्यापारियों को आव्हान किया कि वे आपसी व्यापार को बढ़ावा देवें। सम्मान समारोह के दौरान पार्षद मृर्दुल अग्रवाल कैलाश खण्डेलवाल, रूचि अग्रवाल, नीता गोयल, राजश्री गुप्ता, धीरेंद्र भाई पटेल, वरूण मंगल, संजय अग्रवाल सहित वैश्य बंधु शामिल हुए थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश तिवारी ने किया एवं आभार डॉ. रेखा लवेश अग्रवाल ने माना।