-10 हजार वर्गफुट में बना आलीशान बंगला
जबलपुर । बुधवार रात ईओडबल्यू की टीम ने परिवहन कार्यालय में पदस्थ एआरटीओ और लिपिक के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान एआरटीओ संतोष पॉल के पास से आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ। जबलपुर शहर में उसके पास कई आलीशान बंगले हैं। इसके साथ ही लग्जरी कार, नगदी और गहने भी ईओडब्ल्यू की टीम ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है। एआरटीओ कार्यालय में ही पदस्य लिपिक उनकी पत्नी रेखा पाल पर भी मामला दर्ज किया गया है। एक जानकारी के अनुसार एआरटीओ संतोष पॉल को घर में पढ़ने वाले छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी। जिसके बाद आरटीओ के द्वारा कुछ सामान, बेग आदि को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही ईओडब्ल्यू की 30 सदस्यों टीम ने देर रात छापा मार कार्रवाई की।
- 10 हजार वर्गफुट का आलीशान बंगला, महंगी शराब, झूमर देख ईओडब्ल्यू टीम हैरान
आरटीओ संतोष पाल का 10 हजार वर्ग फुट में बने आलीशान बंगले को देखकर ईओडब्ल्यू की टीम हैरान रह गई। तीन मंजिला बंगले में सारा सामान लग्जरी था। बंगले में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने की लकड़ी का केस, चांदी के शो पीस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर, कालीन सहित कीमती समान देखकर ईओडब्ल्यू की टीम आँखे चौंधिया गई। वही आज आरटीओ के बैंक लॉकर बैंक खातों के बारे में भी खुलासा ईओडब्ल्यू द्वारा किया जा सकता है। ईओडब्ल्यू को उसके पास आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद शिकायत को सत्यापित की गई। सत्यापन में मामला सही पाया गया तो एआरटीओ संतोष पॉल के घर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान संतोष पॉल की संपत्ति देखकर ईओडब्ल्यू की टीम हैरान रह गई है।
जांच में यह संपत्ति आई सामने
ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफुट का आवासीय भवन।
शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफुट का आवासीय भवन।
शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफुट में।
कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन।
गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन।
चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फॉर्म हाउस 1.4 एकड़ में।
कार आई-20 एमपी 20 सीबी 5455
स्कॉर्पियो एमपी 20 एचए 5653
पल्सर बाइक एमपी 20 एमएफ 2688
बुलेट एमपी 20 एमस जेड 5455vvvvvvvvv