बारिश में क्षतिग्रस्त होने वाले मकानों का मिला मुआवजा

जबलपुर ।कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने वर्षा के कारण जो मकान प्रभावित या क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके सर्वे कर क्षति के आंकलन कर राहत देने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में पाटन तहसील में २० एवं २१ अगस्त को हुई अत्याधिक बारिश के कारण हुई क्षति के आंकलन अनुविभागीय अधिकारी पाटन शाहिद खान के मार्गदर्शन में तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी, सुश्री सुरभि जैन नायब तहसीलदार पाटन एवं श्री आकाशदीप नामदेव नायब तहसीलदार कंटगी के द्वारा गांव-गांव जाकर वर्षा से क्षति का अवलोकन किया गया और पटवारी को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमे वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त प्रभावितों को बुधवार को ई-पेमेन्ट के माध्यम से विपत्तिग्रस्त के खाते मे राशि का आहरण हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की गई। जिसमे राजस्व निरीक्षक मंडल पाटन अंतर्गत कुल १० विपत्तिग्रस्त परिवार को राशि ७२,०००/- रुपये, राजस्व निरीक्षक मंडल पाटन-२ अंतर्गत कुल १६ विपत्तिग्रस्त को राशि ५१,२००/- रुपये, राजस्व निरीक्षक मंडल कंटगी-१ अंतर्गत कुल १८ विपत्तिग्रस्त को राशि ५७,६००/- रुपये एवं राजस्व निरीक्षक मंडल कंटगी-२ अंतर्गत कुल २० विपत्तिग्रस्त राशि ८९,०००/- रुपये की राशि स्वीकृति के आदेश पारित किये गये। इस प्रकार पाटन तहसील अंतर्गत कुल ६४ विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों को २,६९,८००/- रुपये की राशि स्वीकृती के आदेश पारित किये गये एवं ई-पेमेंट के माध्यम से उनके बैंक खाते मे सहायता राशि जमा कराई गई। आपदा से संबंधित प्रकरणों को तत्काल निराकरण हेतु राजस्व अमले की सराहना की गई।