भुज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में उमड़ी कच्छीमाडुओं की भीड़

कच्छ | विभिन्न जनहित परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के लिए रविवार को कच्छ आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भुज में भव्य रोड शो आयोजित हुआ। भुज-मिरज़ापर हाईवे से जी. के. जनरल अस्पताल तक आयोजित इस रोड शो में कच्छीमाडुओं की सदैव चिंता करने वाले प्रधानमंत्री का सत्कार करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। कार में सवार प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए समग्र रूट पर हज़ारों कच्छवासी इकट्ठा हुए थे। भूकंप के बाद कच्छ को फिर से खड़ा करने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री का क़ाफ़िला गुज़रने पर लोगों ने तिरंगा फहरा कर, ‘भारत माता की जय’, ’वंदे मातरम्’ आदि नारे लगा कर उनके प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया। श्री मोदी ने भी हाथ उठा कर कच्छीमाडुओं द्वारा व्यक्त किए गए इस प्रेम का सहर्ष स्वीकार किया। इस भव्यातिभव्य रोड शो में कच्छ ज़िले के विभिन्न सांस्कृतिक मंडलों ने अपनी कलाकृतियाँ प्रस्तुत कर रंगत जमाई, जो उपस्थित लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनीं। कार्निवल में परिवर्तित हुए इस रोड शो में भुज नगर पालिका के वॉर्ड नंबर 9 के नगरसेवकों ने उड़ी आतंकवादी आक्रमण के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को जीवंत करने वाली कृति प्रस्तुत की, जिसे देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। रोड शो के रूट को 14 कलस्टर में बाँटा गया था;जिनके विभिन्न प्वॉइंट पर प्रधानमंत्री का कच्छ के अग्रणियों-संस्थाओं द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया। वरिष्ठों, चिकित्सकों सहित प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक रोड शो में भाग लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। लोगों के प्रेम का उसी उत्साह से प्रेमपूर्ण प्रतिसाद देते हुए प्रधानमंत्री ने समग्र रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के समग्र रूट पर कड़ा पुलिस प्रबंध किया गया था। जब दाईं ओर से प्रधानमंत्री का क़ाफ़िला गुज़र रहा था, तब समग्र रूट पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के संमान में हर्षनाद कर उनके लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं कि वे देश के हित व विकास के लिए सदैव कार्यरत् रहें। इस भव्य रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिवादन के दृश्य भुजवासियों तथा कच्छीमाडुओं के स्मृति पटल पर सदा के लिए अंकित हो गए। रोड शो के दौरान किसी भी प्रकार की अनिच्छनीय घटना को रोकने के लिए समग्र रूट पर सुरक्षा तथा लोगों की सुविधाओं के लिए स्वयंसेवकों ने तत्परता से सेवा दी।